logo

हिन्दू स्वभिमान को खालसा पंत से जोड़ गए योगी आदित्यनाथ।

बढापुर विधायक कुंवर सुशान्त सिंह के निवास स्थान आलमपुर गांवड़ी में मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बैशाखी है आज के दिन 13 अप्रैल 1699 को सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसलिए सिख समुदाय में बैसाखी का त्योहार खालसा पंथ के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के स्वभिमान और रक्षा के लिए गुरु गोविंद के चारों साहिबजादों ने अपनी शहादत दी। साहबजादों के सम्मान के लिए 9 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर घोषणा की थी कि हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की सहादत की याद में पूरे भारत वर्ष में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा, तभी से हर साल 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने करतार साहिब कारीडोर का भी जिक्र किया।
योगी आदित्यनाथ ने 1984 में हुए दंगों का हवाला देते हुए बताया कि दंगों की फाईल 2017 तक दबी रही। मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद जब फाईल खुली तो हिन्दू और सिक्खों का कत्लेआम करने वाले वेनकाब हुए। आज प्रदेश में शांति का माहौल है त्योहारों पर दंगा नहीं होता कर्फ्यू नहीं लगता सभी अपना त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं।
उन्होंने कुंवर सर्वेश सिंह को टाइगर की उपाधि दी। साथ ही कहा कि अमानगढ़ टाइगर रेंज में विश्वस्तरीय कारिडोर बनाया जाएगा। मुरादाबाद में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। बिजनौर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। प्रदेश में डबल इंजन सरकार है। क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कुंवर सर्वेश सिंह को भारी मतों से जिताकर लोकसभा पहुचाना है। आने वाली 19 अप्रैल कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान अवश्य करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत बिजनौर के भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाबी, कुंवर सर्वेश सिंह, कुंवर सुशान्त सिंह, पूर्व सांसद वीर सिंह आदि ने अंगवस्त्र पहना कर किया। जनसभा बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशान्त सिंह, बरेली-मुरादाबाद मंडल के शिक्षक विधायक डा० हरि सिंह ढिल्लों, स्नातक विधायक जयपाल सिंह व्यस्त, पूर्व सांसद वीर सिंह, मुरादाबाद महापौर आदि ने संबंधित किया।

53
3026 views